मुंबई: मुंबई के वानखेड़े में ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़ इतिहास रच गिया. मैक्सवेल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को हारी हुई बाजी जिता दी. ऑस्ट्रेलिया ने एक समय सिर्फ 91 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान की टीम आसानी से मैच जीत लेगी, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने 201* रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को हारी हुई बाज़ी जिता दी. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी.
अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद 291 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 91 रनों सात विटकेट गंवा दिए. इसके बाद मैक्सवेल और कमिंस ने 202* रनों की साझेदारी की और अफगानिस्तान के मुंह से जीत छीन ली. मैक्सवेल को इस विशाल पारी में 33 रनों के निजी स्कोर पर कैच छूट जाने से जीवनदान मिला था, जिसका उन्होंने खूब फायदा उठाया. वहीं ये ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा रन चेज रहा.
292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम ने दूसरे ओवर में ट्रेविस हेड (0) के रूप में पहला विकेट गंवाया. इसके बाद छठे ओवर में तीसरे नंबर पर उतरे मिचेल मार्श 11 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर चलते बने. टीम दूसरे विकेट के झटके उबर रही रही थी कि 9वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरे ओपनर डेविड वॉर्नर 18 रनों की पारी खेल अजमतुल्लाह उमरजई का शिकार बने.
Scorecard…
Australia Inning…
Afghanistan Inning…