अररिया। जिले की बसमतिया थाना पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से नेपाल से तस्करी कर ऑटो से ले जाए जा रहे ब्राउन शुगर को बरामद किया है।पुलिस और एसएसबी ने एक थैला में रखे 516 ग्राम ब्राउन शुगर को उस समय पकड़ा जब कैरियर के रूप में महिला तस्कर एक ऑटो से ब्राउन शुगर को लेकर जा रही थी।एसएसबी और बसमतिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की।
मामले में ऑटो चालक घुरना थाना क्षेत्र के महेश पट्टी वार्ड संख्या 10 के रहने वाले काली लाल यादव के 26 वर्षीय पुत्र रुपेश कुमार यादव एवं ऑटो पर सवार महिला तस्कर बसमतिया थाना क्षेत्र के बेला गांव के वार्ड संख्या 8 निवासी सुलेखा देवी पति राजकुमार को गिरफ्तार किया है,जिससे एसएसबी और बसमतिया थाना पुलिस ने कड़ी पूछताछ की,जिसके बाद बसमतिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों गिरफ्तार लोगों को शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।