सतगावां (कोडरमा)। विश्व मलेरिया दिवस पर जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में गुरुवार को प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पोखरडीहा में छात्राओं के बीच विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मलेरिया से बचाव, लक्षण तथा इसके उपचार पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। इस दौरान सीएचओ ने बताया कि मलेरिया संक्रमित मादा एनाफिलीज मच्छर काटने से फैलता है। साथ ही उन्होंने बताया कि ठंड के साथ बुखार आना, उल्टी होना या उल्टी जैसा लगना, शरीर में ऐंठन एंव दर्द, सिरदर्द, चक्कर आना, पसीने के साथ बुखार उतरना, पुनः बुखार आना मलेरिया का लक्षण है।
घर के आस पास जल जमाव न होने दें, जल जमाव होने पर कीटनाशक किरासन तेल का छिड़काव करें। साथ ही उन्होंने कहा कि बुखार होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इलाज कराएं। मौके पर वार्डेन प्रतीक्षा मिंज, शक्ति कुमार, हाकिम सिंह, सोनू कुमार, दीपक सान्याल, गणेश कुमार, कौलेश्वर कुमार रविकर, गुड़िया कुमारी, काजल कुमारी, नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी, करीना कुमारी समेत कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।