WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। जमीन घोटाला मामले के दो आरोपितों इम्तियाज और सद्दाम की जमानत याचिका पर मंगलवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में आंशिक सुनवाई हुई। इसके बाद अदालत ने दोनों की जमानत पर 19 अक्टूबर को विस्तृत सुनवाई की तिथि निर्धारित की है।
उल्लेखनीय है कि इम्तियाज और सद्दाम ने अधिवक्ता स्नेह सिंह के माध्यम से ईडी कोर्ट में जमानत की गुहार लगाई थी। ईडी ने सद्दाम और इम्तियाज को अप्रैल माह में गिरफ्तार किया था। ईडी ने राजधानी के बरियातू स्थित सेना की जमीन घोटाला और चेशायर होम रोड की भूमि की फर्जी दस्तावेज के सहारे खरीद-बिक्री में मामले में दोनों आरोपित हैं।