भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में पारंपरिक गीत लोक गीत के साथ ही साथ रैप सांग भी अपनी जगह बना रहा है। इस कड़ी में भोजपुरी सिंगर व रैपर खुशबू तिवारी केटी का नाम अग्रिम लिस्ट में है। ऐसे में खुशबू तिवारी केटी का गाया हुआ और माही श्रीवास्तव के शानदार अदाओं से भरा नया भोजपुरी रैप सांग ‘यार रंगदार मेरा’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।
यह गाना आम भोजपुरी गानों से काफी हटकर है। वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव देसी लुक में एटीट्यूड के साथ नजर आ रही हैं। ऑडियंस को माही अपनी अदाओं से दीवाना बना रही हैं, तो वहीं गाने के वीडियो में खुशबू तिवारी केटी भी बीच-बीच में अपने स्वैग का तड़का लगा रही हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी रैप सांग ‘यार रंगदार मेरा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस सांग को सिंगर, रैपर खुशबू तिवारी केटी ने गाया है। एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हैं। इसके लिरिक्स यादव राज ने लिखे हैं। इसका संगीत विक्की वॉक्स ने दिया है। वीडियो निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता, एडिट पंकज साव और डीआई रोहित ने किया है। इस गाने का ऑलराइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।