वॉशिंगटन/मास्को: रूस के सुखोई-27 फाइटर जेट के काला सागर के ऊपर अमेरिका के अत्याधुनिक MQ-9 रीपर ड्रोन को मार गिराने के बाद अब बाइडन भी ऐक्शन में आ गए हैं। अमेरिका ने अपने खतरनाक फाइटर जेट F-22 रैप्टर को पोलैंड में तैनात किया है। अमेरिका ने नाटो की रक्षात्मक ताकत और रूस से पैदा होने वाले किसी भी खतरे से निपटने के लिए एफ-22 रैप्टर विमानों की तैनाती की है। ये रैप्टर विमान अब नाटो के पूर्वी मोर्चे पर रूस के पास तैनात रहेंगे। पोलैंड के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री ने एक ट्वीट करके जानकारी दी कि अमेरिकी वायुसेना के एफ-22 रैप्टर विमान पोलैंड की वायुसेना की मदद के लिए पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि यह नाटो सहयोगियों की सामूहिक रक्षा क्षमता को पूर्वी मोर्चे पर बढ़ाएगा। पोलैंड के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका के एफ-22 रैप्टर फाइटर जेट पोलैंड पहुंच गए हैं। अमेरिकी वायुसेना की यूरोप और अफ्रीका कमान ने जोर देकर कहा कि एफ-22 रैप्टर फाइटर जेट को पोलैंड भेजा गया है जो रोटेशनल मिशन का हिस्सा है। ये एफ-22 विमान अमेरिका के वर्जीनिया एयरबेस पर तैनात रहते हैं। ये अब एफ-15 फाइटर जेट की जगह लेंगे। अमेरिकी वायुसेना ने कहा कि पोलैंड का यह हवाई बेस सहयोगियों और पार्टनरों को जरूरी सुविधा मुहैया कराता है। ऐसा पहली बार नहीं है जब ये एफ-22 फाइटर जेट पोलैंड पहुंचा है। अगस्त 2022 में भी 12 एफ-22 रैप्टर विमान पोलैंड पहुंचे थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now