हेमा मालिनी नें महानगरी की मेट्रो का लाभ उठाया और दो घंटे का सफर आधे घंटे में तय कर लिया और इस खुशी को उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा भी किया और एक्सपीरियंस भी बताया। लोकसभा सांसद हेमा मालिनी ने बताया था कि जब वो एक रियलिटी शो की शूटिंग के बाद घर के लिए निकलीं को ट्रैफिक में फंस गईं। उनके मुताबिक, उन्हें मीरा रोड से जूहू आने में दो घंटे लग गए थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें घर से बाहर निकलने में सोचना पड़ता था। वो सोचकर भी डरती थीं। मगर अब हेमा मालिनी ने इन सब परेशानियों से निजात पाने के लिए मुंबई की मेट्रो सेवा का लुफ्त उठाया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट किए। तमाम तस्वीरों और वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- मैं आप लोगों के साथ अपना ये अलग एक्सपीरियंस शेयर करना चाहती हूं। बहुत ही अच्छा अनुभव था। मैं कार चलाकर दहिसर दो घंटे में पहुंचती हूं। इसलिए मैंने शाम को तय किया कि मैं मेट्रो ट्राई करती हूं। और हे भगवान। क्या मजेदार सफर था। इसके कंस्ट्रक्शन के दौरान हम मुश्किल समय से गुजरे लेकिन अब ये फायदेमंद है। साफसुथरी। तेज और जूहू में 1/2 घंटे में पहुंच गई।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now