झुमरीतिलैया (कोडरमा)। ऑल इंडिया गार्डस काउंसिल कोडरमा शाखा धनबाद मंडल का द्विवार्षिक अधिवेशन रविवार को संपन्न हुआ। अड्डी बांग्ला रोड स्थित महेश्वरी भवन में आयोजित अधिवेशन का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष निशांक, क्षेत्रीय अध्यक्ष एएन लाल, क्षेत्रीय सचिव डीएस यादव, सहायक सचिव ए.के ठाकुर आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निशांक ने संगठन की आवश्यकता व वर्तमान स्थिति में जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, उनसे लड़ने की तैयारी की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने लाइन बाॅक्स, ड्रेस व सेफ्टी अलाउंस तथा नाइट ड्यूटी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा किया।
इसके अलावा एनपीसी इनिशियल ग्रेड पे 4200 आदि विषयों को लेकर विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा अधिवेशन को क्षेत्रीय अध्यक्ष एनएन लाल, क्षेत्रीय सचिव डीएस यादव, सहायक सचिव ए.के ठाकुर, रामाशीष प्रसाद, एचडी वर्मा, रामकृत यादव, ए.के सिन्हा, सूरज कुमार, मनीष कुमार, विनय कुमार सहित कोडरमा, गोमो शाखा, बरकाकाना, चोपन, चंद्रपुरा, पतरातु शाखा के सचिवों ने भी संबोधित किया। अधिवेशन का संचालन प्रमोद कुमार व प्रमोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। अधिवेशन के दौरान न्यू डिवीजन बाॅडी का भी गठन किया गया। मौके पर शंभू शंकर, संतोष कुमार, अरविंद कुमार सुमन, प्रमोद कुमार, रत्नेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, संतोष कुमार यादव के अलावा विभिन्न शाखा से पहुंचे रंजीत कुमार, प्रवीण कुमार, आर एन यादव सहित काफी संख्या में रेलवे गाॅड्स मौजूद थे।