भागलपुर। जिले के बरारी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पहुंच पथ के समीप बुधवार की सुबह जदयू विधायक गोपाल मण्डल के बेटे के बिग डैडी रेस्टोरेंट आग लग गई।
इस भयावह आग में रेस्टोरेंट और उसके पीछे के छह मकान जलकर राख हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन की सात गाड़ियों के द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग कैसी लगी और इस घटना में हुए क्षति का आकलन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय हो कि कुछ महीने पूर्व इसी होटल के चारदीवारी को लेकर हुए विवाद और गोलीबारी मामले में दोषी विधायक पुत्र 3 महीने की सजा काट कर कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर निकले हैं। उधर फायर ब्रिगेड के अधिकारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि जब तक हम लोग दमकल गाड़ी लेकर वहां पहुंचे रेस्टोरेंट में आग की लपटें काफी तेज थी। काफी मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया गया।
उन्होंने बताया कि बरारी श्मशान घाट में कम करने वाले 6 लोगों के घरों में भी आग लग गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। रेस्टोरेंट में आग लगने से लाखों रुपया की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।