सिवान। खबर सीवान से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने हथियार के बल पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक से 5 लाख रुपये की लूटकर फरार हो गए। सीएसपी सेंटर से कुछ ही दूरी पर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ के पास की है। दरअसल, कदम मोड़ स्थित बैंक ऑफ बड़ोदा की सीएसपी सेंटर जिस मकान में है, उस मकान के मालिक बृजभूषण सिंह का पैसा लेकर सीएसपी का स्टाफ अभिषेक मंगलवार को उनके घर से निकला था।अभिषेक सीएसपी के पास पहुंचा ही था कि बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर रूपयों से भरा बैग लूट लिया और मौके से फरार हो गए। बैग में 5 लाख रुपये थे।
इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा कर लेने का भरोसा दिलाया है। दिनदहाड़े लूट की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।