जमुई। राज्य के अंदर हररोज किसी न किसी जिले में सड़क हादसों की वजहों से लोगों की जान जा रही है। वहीं, पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे इन आकड़ों की वजहों से सड़क सुरक्षा अभियान भी चलाया जा रहा है। लेकिन, इसके बाबजूद इनमें कमी नजर नहीं आ रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आ रहा है , जहां स्कॉर्पियो और बाइक की भिड़ंत में तीन लोगों की जान चली गई है।
सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग के रामपुर मोड़ के पास गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक पर सवार तीन युवकों को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई। इस घटना में मृतक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के दिघोत गांव निवासी जोगिंदर रविदास के 14 वर्षीय पुत्र विनय कुमार, धोबी मांझी के 17 वर्षीय पुत्र धनराज कुमार और दयाचंद रविदास के 15 वर्षीय बेटे रामप्रवेश कुमार के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि, ये तीनों युवक गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार होकर सिकंदरा से नवादा की ओर जा रहे थे, तभी रामपुर मोड़ के पास अज्ञात स्कॉर्पियो ने तीनों युवक को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। लोगों के तरफ से स्कॉर्पियो ड्राइवर को अरेस्ट कर मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की जा रही है।इधर, इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस बल को भी स्थानीय लोग ने शव उठाने से रोक दिया है। सिकंदरा थानाध्यक्ष विजय कुमार भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इस पुरे मामले को लेकर बताया कि, हमलोगों को यह सुचना मिली थी कि एक अज्ञात स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया. जिसमें सभी की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे। यहां स्थानीय लोग ड्राइवर की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। फिलहाल हमलोग पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।