रामगढ़। जिले में जन्म-मृत्यु निबंध कराने के लिए आम नागरिकों को जागरूक किया जाना है। इसी उद्देश्य से शुक्रवार को डीडीसी रोबिन टोप्पो ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समाहरणालय परिसर से जागरुकता रथ को रवाना करते हुए डीडीसी ने उपस्थित सभी सहायिकाओं और सहियाओं को संबोधित करते हुए जन्म-मृत्यु निबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी । साथ ही इस अभियान में उनकी भूमिका से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी लोगों का जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र शत प्रतिशत निर्गत हो सके इसी उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। यह जागरुकता रथ उसी उद्देश्य को पूरा करने की एक पहल है, जो जिले के सभी प्रखंडों में जन्म-मृत्यु निबंधन के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ जन्म-मृत्यु से संबंधित महत्वपूर्ण बातों की जानकारी भी देगी।
इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी समीर कुल्लू, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक तिर्की सहित बड़ी संख्या में सहिया एवं सहायिका उपस्थित थे।