खूंटी। भगवान बिरस मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू के विकास को लेकर एक्शन प्लान तैयार किया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, इरिगेशन, रूरल रोड कनेक्टिविटी, आंगनबाड़ी केंद्र और अन्य क्षेत्रों में विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए उपायुक्त कें निर्देश पर योजना तैयार की गई है। डीडीसी ने उपायुक्त के निर्देश पर गुरुवार को बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। बाद में डीडीसी ने भ्रमण कर विद्यालय, पीएचसी, आंगनबाड़ी केंद्र एवं अन्य कार्यों को लेकर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये। मौके पर पीएचसी में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गई।
इनमें जनरल ओपीडी, आयुष क्लीनिक, प्रसवपूर्व देखभाल सेवाएं, एनसीडी क्लिनिक, फार्मेसी, सिकल सेल परीक्षण को लेकर निर्देश दिए गए। बैठक में दो विद्यालयों पीएस कंट्रापीरी स्कूल और एमएस उलिहातु कन्या विद्यालय की आधारभूत संरचना को विकसित किया जाएगा। इनमें विशेष रूप से आधारभूत सरंचना का विकास, प्ब्ज्, स्मार्ट क्लास, खेल कूद की व्यवस्था एवं पुस्तकालय की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी।