WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा सरना धर्म कोड, महंगाई से राज्य की जनता का ध्यान भटकने के लिए घुसपैठ को मुद्दा बनाना चाहती है। वह कांग्रेस भवन में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय सीमा केंद्र सरकार के अधीन होता है और देश में गृह मंत्री अगर घुसपैठ नहीं रोक पा रहे हैं तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। सिन्हा ने कहा कि हिमंता विस्वा सरमा घुसपैठ की बात करते हैं तो उन्हें यह बताना चाहिए कि झारखंड में डेढ़ दशक से ज्यादा इस राज्य में भाजपा का शासन रहा तो घुसपैठ को रोकने के लिए अपने शासनकाल में क्या कदम उठाये और दस सालों तक पूर्ण बहुमत की सरकार केन्द्र में रही तब कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा पा रहे हैं।