खबर मन्त्र संवाददाता
बरवाडीह। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने मंगलवार को छिपादोहर में जन चौपाल को संबोधित किया। इसके पूर्व कार्यकतार्ओं ने लातेहार जिला अध्यक्ष सह मनिका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह के नेतुत्व में रघुवर दास का स्वागत फूल माला और बुके के साथ पूरी गर्मजोशी से किया। छिपादोहर में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में पहुंचने से पूर्व श्री दास ने कुटमु चौक स्थित राजा मेदिनिराय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके उपरांत युवा मोर्चा के कार्यकतार्ओं ने सैकड़ो की संख्या में बाइक रैली निकालकर भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, रघुवर दास जिंदाबाद, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद आदि नारा लगाते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।
जहां जनचौपाल को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कार्यक्रम में उपस्थित युवा शक्ति, महिलाएं, बुजुर्ग और आम जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि साथियों में सर्वप्रथम राजा मेदिनिराय और शाहिद नीलांबर पीतांबर की इस पवित्र भूमि को नमन करता हूं। जिनके बलिदान की बदौलत आज हमारा देश, हमारा राज्य आजाद हुआ। वहीं उन्होंने इसके उपरांत चतरा जिले के एसपी और सुरक्षाबलों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सुरक्षाबलों ने चतरा में पांच उग्रवादियों को मारकर एक बड़ी घटना से हमलोगो को बचाया है। उन्होंने वर्तमान सरकार को घेरते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में पूरे देश में उग्रवाद की समस्या लगभग समाप्त हो गई थी। पर इस निष्क्रिय और निकम्मी सरकार ने फिर से नक्सलियों को सहारा दिया है।
उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में हेमंत सोरेन ने जनता से तमाम झूठे वादें कर उन्हे दिग्भ्रमित करने का काम किया। आदिवासी समाज के उत्थान को लेकर बड़े बड़े सपने दिखाएं और वोट हासिल कर लिया। मैं जन चौपाल के माध्यम से आप सभी से यह पूछना चाहता हूं कि इन साढ़े तीन वर्षों में सरकार ने आपसे किए हुए किसी एक भी वादों को पूरा करने का काम किया है।
हेमंत सोरेन ने चुनाव से पहले एक साल में पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था। और नौकरी नहीं मिलने पर ग्रेजुएट को पांच हजार और पोस्ट ग्रेजुएट को सात हजार भत्ता देने की बात कही थी। पहले वृद्धा, विधवा, विकलांग आदि सभी पेंशन 600 रुपए मिलती थी। हमारी सरकार ने इसे बढ़ाकर एक हजार देने का काम किया। हेमंत सोरेन ने सरकार बनते ही ढाई हजार देने का वादा किया था पर क्या ढाई रुपए भी बढ़ाने का काम किया। मैं पूछना चाहता हूं की कितने बेरोजगारों को आज तक इन्होंने सरकारी नौकरी दी है। हमारी डबल इंजन की सरकार ने पीएम किसान समृद्धि योजना और मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शुरू की थी। इन्होंने इस भी बंद करने का काम किया। करोड़ो गरीब बहनों को निशुल्क गैस सिलेंडर और चूल्हा हमारी सरकार ने दिया इन्होंने इस योजना को भी बंद कर दिया। ऐसी तमाम योजनाएं है जिसे इस झारखण्ड विरोधी सरकार ने खत्म करने का काम किया।
कुटमु चौक स्थित राज मेदिनीराय के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर में जन चौपाल कार्यक्रम में जाने के क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास कुटमु स्थित राजा मेदनीराय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, जहां भाजपा कार्यकतार्ओं ने उन्हें अंग वस्त्र एवं तलवार देकर सम्मानित किया,मौके पर लक्ष्मी प्रसाद, विनोद यादव, लक्ष्मी प्रसाद,सखीचंद प्रसाद, भाजयुमो के बरवाडीह प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिंह, दीपक तिवारी, समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे,उसके बाद छिपादोहर में आयोजित जन चौपाल के लिए रवाना हो गए।