बोकारो: भाजपा स्वच्छ भारत अभियान के झारखंड प्रदेश संयोजक शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने बोकारो इस्पात नगर की कुछ पर्यावरणीय एवं विकास संबंधी समस्याओं को लेकर भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से उनके नई दिल्ली स्थित आवास में मिलकर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में मुख्यतः बोकारो इस्पात नगर के उत्तरी विस्थापित क्षेत्र में ऐस पौंड से उड़ती धूल और छाई से गंभीर बीमारियों की सम्भावना, कॉलोनियों के गंदे नालों के अनवरत प्रवाह के कारण बोकारो की गंगा माने जाने वाली गरगा नदी के प्रदूषण, नगर के उद्यानों में वृक्षारोपण एवं सौंदर्यीकरण कर इन्हें उजाड़ होने से बचाने, शहरी कचरे के निष्पादन हेतु कूड़ा निस्तारण संयंत्र लगाने, बंद पड़े स्कूलों एवं हेल्थ सेंटरों को सामाजिक संस्थाओं एवं अन्य संस्थानों को भाड़े या लीज पर देने का जिक्र किया गया है।
मंत्री से वार्ता के क्रम में श्री मुकुल ने कहा कि गरगा डैम के पास सौंदर्यीकरण एवं वहां पीपीपी मोड पर वाटर पार्क बनाने हेतु पहल करनी चाहिए। मंत्री श्री कुलस्ते ने उचित करवाई करने का आश्वासन दिया।