कोडरमा। माॅडर्न पब्लिक स्कूल परिसर में माॅडर्न किड्स पैराडाइज के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए शुक्रवार को ’ब्लू दिवस’ का आयोजन किया गया। जिसका थीम ’सेव वाटर’ रहा। इस दिवस पर किड्स पैराडाइस के सभी बच्चों ने ब्लू कपड़े पहन काफी उत्साहित नजर आए। ब्लू दिवस के अवसर पर बच्चों को नीले रंग के वस्तुओं से अवगत कराते हुए जल का उचित उपयोग एवं संरक्षण से संबंधित काफी बातें बच्चों को बताई गई, जैसे हाथ धोकर नल खुले ना छोड़े, बिना उपयोग पानी ना बहाएं, जरूरतों के हिसाब से पानी का उपयोग करें, वाटर बोतल में अगर पानी बच जाए तो पेड़ पौधों में पानी डालें आदि।
इसके साथ ही बच्चों के बीच जल से संबंधित स्क्रैप बुक में गतिविधियां भी कराई गई। जिसमें कागज से नाव बनाकर उसे पानी पर चलना सिखाया गया, छाता लेकर बारिश में चलना सिखाया गया, नीले रंग के मुख्य वस्तुओं से परिचित कराया गया, जैसे नीली गेंद, नीले पानी के बोतल, नीला ग्रह, इतना ही नहीं बच्चों के क्लास रूम को भी नीले रंग से ही सजाया गया था। मौके पर विद्यालय प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने सभी नन्हे बच्चों को जल के महत्व को समझाते हुए कहा कि जल हमारे साथ-साथ सभी प्राणियों एवं पेड़-पौधों के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को यह भी समझाया कि किस प्रकार हम जल का सही उपयोग एवं संरक्षण कर सकते हैं और भविष्य में हमें किस प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं उन्होंने बच्चों को आसपास के ब्लू चीजों के बारे में भी बताया। वहीं विद्यालय निर्देशिका संगीता शर्मा ने बच्चों को ब्लू दिवस की बधाइयां देते हुए कहा इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों में सीखने की ललक उत्पन्न करती है। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को रंगो का ज्ञान होता है। रंगों को पहचानने एवं तुलना करने की क्षमता विकसित होती है एवं विभिन्न रंगों के वस्तुओं की विशेषताओं के बारे में जानने का उन्हें अवसर प्राप्त होता है। इसलिए छात्रों के लिए गतिविधियां आवश्यक है।