बेगूसराय। खोदावंदपुर थाना क्षेत्र मोहनपुर घाट के समीप शुक्रवार को स्नान करने के दौरान डूबी दोनों लड़की का शव शनिवार को बूढ़ी गंडक नदी के अलग-अलग घाटों से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि बाड़ा कंकड़ी घाट पर मोहनपुर गांव के वार्ड संख्या-एक निवासी दिलीप कुमार राय की 18 वर्षीया पुत्री अंजूला कुमारी तथा बरियारपुर पश्चिमी गांव स्थित रामघाट के समीप मुरली बसंतीपुर के अनिल कुमार राय की 13 वर्षीया पुत्री प्रियांशु भारती उर्फ अंशु का शव बरामद कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की दोपहर बूढ़ी गंडक नदी के मोहनपुर घाट पर स्नान करने के दौरान तीन लड़की एवं एक लड़का नदी में डूबने लगे। जिसमें से एक लड़की एवं एक लड़का को सुरक्षित नदी से निकाला गया था। जबकि दो लड़की लापता थी, दोनों की तलाश के लिए गोताखोर लगातार प्रयास कर रहे थे। काफी प्रयास के बाद अलग-अलग जगह से दोनों शव बरामद किया जा सका।