तिनसुकिया (असम)। तिनसुकिया जिलांतर्गत के मार्घेरिटा इलाके में एक नाबालिक युवती का शव शौचालय की टंकी से बरामद किए जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों ने गुरुवार को बताया कि मार्घेरिटा इलाके की रहने वाली एक 12 वर्षीय युवती की बड़े ही निर्मम तरीके से हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में फेंक दिया गया। घटना के अनुसार एक महिला अपनी बेटी को पड़ोस के ही एक मुंह बोले रिश्तेदार अनंत ताती के घर में छोड़कर बीती रात बिहू देखने गई थी।
बिहू देखकर जब वह गुरुवार की सुबह वह घर लौटी तो अपनी बेटी को आनंद ताती के घर में नहीं पाया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से अपनी बेटी की तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद युवती का शव आनंद ताती के घर के शौचालय की टंकी से बरामद किया गया। युवती के सिर और शरीर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या किये जाने के निशान पाये गये है। घटना के बाद से ही आनंद ताती फरार बताया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आनंद ने युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में फेंककर फरार हो गया है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत युवती का शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर फरार आनंद ताती की तलाश कर रही है।