रांची। धुर्वा डैम से मंगलवार को युवती का शव मिला। उसकी शिनाख्त आयशा कुमारी (22) के रूप में की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच9पड़ताल की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि 15 सितंबर की सुबह आयशा के डैम में कूदकर खुदकुशी करने की आशंका के मद्देनजर 16 को एनडीआरएफ ने युवती की तलाश की थी लेकिन शव नहीं मिली थी। 15 सितंबर को युवती का चप्पल और स्कूटी डैम के फाटक के पास से धुर्वा थाना पुलिस ने बरामद किया था। बताया गया कि युवती धुर्वा की सत्येंद्र सिंह की पुत्री है और 15 सितंबर को अहले सुबह अपने घर से बिना किसी को कुछ बताए स्कूटी लेकर निकली थी। इसके बाद वह कहां गयी किसी को कुछ पता नहीं चला था।
घर से निकलने की जानकारी होते ही परिजन उसे आसपास खोजने लगे थे। खोजते हुए जब वे डैम की ओर गए, तो उन्हें युवती की चप्पल और स्कूटी खड़ी मिली थी। परिजन डैम में युवती के छलांग लगाने की आशंका से घबराकर धुर्वा थाना पहुंचे थे। इसके बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी थी लेकिन टीम शाम में डैम पहुंची थी। शाम में अंधेरा होने के कारण युवती की तलाश नहीं की जा सकी थी।