कोडरमा। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत काली मंदिर स्थित दीपक छाबड़ा पिता स्व. जगदीश छाबड़ा के कबाड़ हो चुकी गाड़ियों के पीछे से तीन दिनों से लापता इंजन मिस्त्री प्रदीप यादव का शव बरामद हुआ। वहीं मृतक की पहचान 48 वर्षीय प्रदीप यादव पिता महेन्द्र यादव भंडरवा निवासी के रूप में हुई है। वहीं घटना के संबंध में बताया गया कि शनिवार को स्थानीय लोगों ने बंद पड़े मकान के बाहर शव देखा।
लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार, एसआई पिंकी रानी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना को लेकर एएसपी प्रवीण पुष्कर भी मामले की जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शरीर पर चोट के निशान हैं और घटना की तफ्तीश के लिए टेक्निकल टीम की मदद भी ली जा रही है, इसके अलावा शहर में लगे आसपास सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। इधर मृतक के पुत्र सूरज कुमार ने जमीन विवाद में कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।