बेरमो /गोमिया: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी एवं डीएसपी के निर्देश पर दूसरे दिन शुक्रवार को देर शाम गोमिया के पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गोमिया के कई होटलों में सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने होटल के सभी कमरों की तलाशी ली और रजिस्टर को खंगाला.पुलिस द्वारा इस दौरान राजस्थान गेस्ट हाउस, राहुल लॉज आदि की तलाशी ली.इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के होटलों एवं अन्य जगहों में पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है.
देह व्यापार लॉज के मालिक दिलीप साव की सहमती से होता था
राजस्थान गेस्ट हाउस में अलग अलग कमरों की जांच की गई. जहां अलग अलग कमरों में ठहरे हुए चार व्यक्तियों एवं दो महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया . पकड़ाये आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यहां पर देह व्यापार लॉज के मालिक दिलीप साव की सहमती से होता है. इसी काम के लिए ये लोग यहां पर आये थे. इसके बाद पुलिस दो महिला समेत आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में गोमिया थाना (कांड सं0-29/2024) आईपीसी की धारा-290 एवं 3/4/5/6 अनैतिक देह व्यपार (निवारण) अधिनियम के तहत लॉज मालिक दिलीप साव और गिरफ्तार छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
आरोपियों को न्यायालय में हाजिर करने के बाद जेल भेज दिया गया है. यहां बता दें कि राज्सथान लॉज के मालिक दिलीप साव फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस का दावा है कि उनपर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.बताया कि सभी होटल संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि होटल में अविलंब सीसीटीवी कैमरा लगा लें और रजिस्टर को अपडेट रखें. होटल में ठहरने वाले प्रत्येक लोगों का मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड का फोटो कापी जमा ले लें.
अभियान में गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, आइइएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो,बेरमो महिला थाना प्रभारी सुमन कुमारी,अवर निरीक्षक अभिषेक किशोर व विमल शर्मा, सअनि संजय मंडल, सअनि दिलीप दास सहित सशस्त्र बलों के जवान शामिल थे।