नई दिल्ली: पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने पहली प्रतिक्रिया दी है।कुश्ती आंदाेलन नहीं बल्कि स्क्रिप्ट थी।
उन्होंने इस कदम के पीछे कांग्रेस पार्टी और उसके कई नेताओं का हाथ होना बताते हुए बड़े आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि यह कदम 2 साल पहले शुरू हुआ था, जब पहलवानों ने उनके खिलाफ यौन शोषण का आरोप झूठा आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू किया था।
बृजभूषण ने क्या कहा?
करीब 2 साल पहले 18 जनवरी, 2023 को इन खिलाड़ियों ने एक साजिश शुरू की थी। जिस दिन यह सब शुरू हुआ, मैंने कहा था कि यह एक राजनीतिक साजिश है। इसमें कांग्रेस शामिल थी, दीपेंद्र हुड्डा शामिल थे, भूपेंद्र हुड्डा शामिल थे। पूरी पटकथा लिखी गई थी। यह खिलाड़ियों का आंदोलन नहीं है और अब करीब 2 साल बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस इस नाटक में शामिल थी।आज यह बात सच साबित हुई कि इस पूरे आंदोलन में जो हमारे खिलाफ षड्यंत्र के तहत किया गया था।
“कांग्रेस ने राजनीति के लिए की लड़ाई”
बृजभूषण ने कहा, “जिस दिन यह साबित हो जाएगा कि जिस घटना के आरोप लगाए जा रहे हैं, उस दिन मैं दिल्ली में मौजूद नहीं था, उस दिन ये क्या जवाब देंगे? उन्होंने बेटियों का राजनीति के लिए इस्तेमाल किया और देश की बेटियों को बदनाम किया। वो बेटियों के सम्मान के लिए नहीं लड़ रहे थे, बल्कि वे राजनीति के लिए लड़ रहे थे। बेटियों की बदनामी के लिए कांग्रेस पार्टी और उसके हरियाणा के बड़े नेता जिम्मेदार हैं।”
विनेश के चुनाव लड़ने पर साधा निशाना
बृजभूषण ने कहा, “ये लोग राजनीति को हवा की तरह समझते हैं। उन्हें लगता है कि वो हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीत सकते हैं। वो हरियाणा की किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन भाजपा का एक छोटा उम्मीदवार भी उन्हें हरा देगा।” उन्होंने कहा, “अगर मेरी पार्टी मुझे निर्देश देती है तो मैं हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए तैयार हूं। मुझे विश्वास है कि मुझे उनके समुदाय से मजबूत समर्थन मिलेगा।”
विनेश और पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी
बता दें कि विनेश और पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। उस दौरान विनेश ने कहा था कि वह कांग्रेस का धन्यवाद करती हैं। बुरे समय में पता लगता है कि कौन आपके साथ है। वह गर्व महसूस कर रही हूं कि वह महिलाओं की पीड़ा समझने वाली पार्टी से जुड़ी हैं।इसी तरह पूनिया ने भी कहा था कि वह देश और कांग्रेस पार्टी दोनों को मजबूत करेंगे।