नवादा। नवादा जिले में आपसी लड़ाई में भाई की दरिंदगी देखने को मिली है। यहां बड़े भाई ने रविवार को अपने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी है।
मृतक के शरीर पर 17 बार चाकू घोंपा गया ।जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जिले के पकरीबरामा थाना क्षेत्र के धमौल ओपी बाजार के रहने वाले स्वर्गीय रविंद्र शर्मा के पुत्र विभीषण शर्मा को चाकू मारकर हत्या की गई है।
बताया जाता है कि बड़े भाई ने सोए अवस्था में ही छोटे भाई पर चाकू से जमकर वार कर दिया। इससे वह काफी लहूलुहान हो गया था. घायल के चिल्लाने के बाद जब परिवार के लोग ऊपर पहुंचे तो देखा कि वह काफी गंभीर रूप से जख्मी है।
आनन-फानन में पुलिस को जानकारी देते हुए अस्पताल में जख्मी युवक को भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के क्रम में जख्मी युवक की मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी व परिवार वाले में कोहराम मच गया है।
परिवार के लोगों ने बताया कि अक्सर थोड़ी-थोड़ी बातों को लेकर विवाद होता था। बड़े भाई और छोटे भाई में मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया जाता था। लेकिन रविवार को बड़े भाई ने छोटे भाई पर ही चाकू से 17 बार वार किया ।जिसके कारण ही छोटे भाई की मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया है कि भाई और भाभी को चाकू मारने के बाद हिरासत में लिया गया है।
मामले में मृतक की भाभी की भी संलिप्तता पाई जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। गांव में कोहराम मचा।