प्रयागराज : उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग नगर निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी समेत अन्य दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी दौरान उमेश पाल हत्याकांड को लेकर प्रयागराज की सीट काफी चर्चा में है। सूत्रों के अनुसार, बसपा ने प्रयागराज से गैंगस्टक अतीक अहमद के परिवार को फिर से मेयर का चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है।
बीएसपी ने माफिया अतीक अहमद के परिवार को ऑफर
गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर अतीक अहमद के परिवार का कोई एक सदस्य यूपी नगर निकाय चुनाव में उम्मीदवार बनाया जा सकता है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अतीक अहमद के परिवार को फिर से मेयर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। बसपा ने पहले मेयर पद का उम्मीदवार अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को बनाया था। लेकिन इसी साल 24 फरवरी को उमेश पाल की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के मुख्य आरोपी अतीक और उसके गुर्गे हैं। इस वारदात के बाद मायावती ने पत्नी शाइस्ता का टिकट काट दिया था।
जैनब उर्फ रूबी लड़ सकती है बसपा मेयर का चुनाव
आपको बता दें कि अब बहुजन समाज पार्टी की ओर से गैंगस्टर अतीक अहमद के भाई की पत्नी को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। मायावती जैनब को प्रयागराज से बसपा मेयर का चुनाव लड़ाना चाहती है। माफिया अतीक के परिवार में जैनब ही एक ऐसी सदस्य है जिसके ऊपर कोई भी आपराधिक आरोप नहीं है। वहीं पुलिस अतीक की पत्नी शाइस्ता और बहन आयशा नूर पर पहले से ही केस दर्ज कर चुकी है।