रांची : जिले के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित एयरपोर्ट रोड हिनू में गुरुवार सुबह एक बिल्डर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. बिल्डर की पहचान नीरज सहाय के रूप में हुई है. घटना के संंबंध में बताया जाता है कि नीरज सहाय ने गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे खुद को कमरे में बंद कर लिया और गोली मार ली.
गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर आये लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. परिजनों ने मामले की जानकारी डोरंडा थाने को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर गये. कमरे में नीरज सहाय मृत पड़े थे और उनकी लाइसेंसी पिस्तौल उनके हाथ में थी.
नीरज सहाय के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि बुधवार रात तक सब कुछ ठीक था. नीरज कहीं से भी तनावग्रस्त नहीं लग रहे थे. फिर सुबह उन्होंने आत्महत्या क्यों कर ली, यह समझ से परे है. हालांकि अब जानकारी मिल रही है कि नीरज सहाय को हाल ही में अपने व्यवसाय में भारी नुकसान हुआ था, जिसके कारण वह तनाव में थे.
वही घर के बहार लोगो का जमावड़ा लगा हुआ है साथ ही सुबोध कांत सहाय सहित सिटी एसपी भी वहा मौजूद है .