बेगूसराय। बेगूसराय में दबंगों ने पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर एक घर और दुकान को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के एनएच किनारे स्थित सुभाष चौक के समीप की है। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना के संबंध में पीड़ित नेपो शर्मा ने बताया कि रात करीब दो बजे गाछी टोला सहित आसपास से करीब 150 लोग जेसीबी लेकर आए और घर को ध्वस्त करना शुरू किया। जेसीबी की आवाज सुनकर बाहर निकले परिजनों ने भागकर जान बचाई। उन्होंने रोकने का प्रयास किया सभी मारपीट करने पर उतारू हो गए।
नेपो शर्मा का कहना है कि उसने 25 साल पहले सूजा निवासी गणेश महतो के पुत्र संतोष एवं मंतोष के हाथों जमीन बेचा था। जमीन का रजिस्ट्री हो जाने के बाद उन लोगों ने पूरा पैसा नहीं दिया तो उसने कागजात अपने पास रख लिया। यह मामला न्यायालय में चल रहा है। लेकिन, संतोष एवं मंतोष के गुर्गे लगातार धमकी दे रहे थे।
इसी बीच देर रात घर को ध्वस्त कर दिया। घर के एक हिस्से में बने रिक्शा-ठेला के दुकान में भी तोड़फोड़ करने के साथ लूटपाट किया है। नेपो शर्मा का आरोप है कि यह सब घटना पुलिस के संरक्षण में हुआ। हमारे घर से एक सौ मीटर की दूरी पर सुभाष चौक के समीप पुलिस की जीप खड़ी थी।
उन्होंने कहा कि थोड़ी दूर खड़ी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। बाद में नगर थाना को फोन किया तो पुलिस आई और मौके पर तोड़-फोड़ करने में शामिल दो लोगों को पकड़ा। लेकिन कुछ दूर ले जाकर उसे भी छोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों गाड़ी से कूदकर भाग गए।
इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची। लेकिन तब तक घर ध्वस्त करने वाले सभी लोग वहां से निकल चुके थे। उन्होंने खुद जाकर सभी जानकारी ली है, मामले की छानबीन की जा रही है। पीड़ित के आवेदन के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।