लातेहार: लातेहार जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह बालूमाथ निवासी कोयला ट्रांसपोर्टर राजेंद्र प्रसाद साहू पर शनिवार की शाम गोली चलायी गयी है. इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना बालुमाथ के दून सेंट्रल स्कूल के पास घटी है. अपराधियों ने राजेंद्र साहू को लक्ष्य कर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. आनन फानन में राजेन्द्र साहू को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ लाया गया.
यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रांची रेफर कर दिया. राजेंद्र साहू अपने किसी निजी काम से दो पहिया वाहन से दून स्कूल के पास पहुंचे थे. इसी बीच पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. इस गोलीबारी में राजेंद्र साहू को कम से कम चार गोलियां लगी है. बायें हाथ में दो गोली, बाईं जांघ में एक गोली व छाती में गोली लगी है. उनके समर्थकों ने बालूमाथ स्थित थाना चौक को जाम कर कर दिया है.