खरगोन। भोपाल में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा एवं कार्यकर्ता महाकुंभ में भाग लेने के लिए जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बस रविवार देर रात सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी। घटना के दौरान बस में भाजपा के 40 कार्यकर्ता सवार थे। जिसमें से 39 कार्यकर्ता घायल हुए हैं। इनमें से 3 की हालत गंभीर है। इन घायलों में से एक को इंदौर रेफर किया गया है। घटना के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
बस में सवार कार्यकर्ताओं ने बताया कि घायल रायसागर, खापर, जामली और रूपगढ़ के निवासी हैं। रात को वे सब बस में सवार होकर भोपाल के लिए निकले थे। देर रात करीब 12:30 बजे कसरावद के पास स्थित ग्राम शारदा में यह घटना हुई। घटना के दौरान बस सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी सी। दुर्घटना में तीन कार्यकर्ताओं के पैर और सिर पर गंभीर चोट आई है। बाकी सभी को मामूली चोटें हैं। घटना की सूचना मिलते ही रात को कसरावद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल घायलों को बस से निकलकर जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई।
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी आर.सी. शर्मा ने बताया कि हादसे में 39 लोग घायल हुए हैं। अधिकांश को हल्की छोटे लगी है। ग्राम मोहन निवासी पंढरी पिता गजराज 35 वर्ष को पैर में गंभीर चोट आने पर इंदौर रेफर किया गया है। खापर जामली निवासी 22 वर्षीय इशीराम पिता रेवलसिंह और पिपरीपाल निवासी 21 वर्षीय केदार पिता सजन को पैर में चोट आई है। इनका उपचार जिला अस्पताल में ही किया जा रहा है।