WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
पूर्वी चंपारण। जिले के चकिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी को गोली मार कर घायल कर दिया।जिन्हे नाजुक स्थिति में इलाज के लिए मुजफ्फरपुर निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया है।घटना शनिवार की देर रात की बतायी जा रही है।जब व्यवसायी कोयला बेलवा बाजार स्थित अपने किराना दुकान को बंद कर व्यवसायी अपने घर लौट रहे थे,इसी बीच घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने किराना व्यवसाई को गोली मार दी।घायलवस्था में व्यवसायी को चकिया लाया गया,जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। जहां एक निजी अस्पताल में उनकै इलाज चल रहा है।वही सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर जांच में जुटी हुई है।
चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि परिजनो के आवेदन अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।