लोहरदगा। जिले में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रितेश कुमार ने पहल करते हुए कहा कि जिला का आद्योगिक विकास शिथिल रहना एक गंभीर मामला है, अतः इस मुद्दे पर गम्भीरतापूर्वक चैंबर को लगने की आवश्यकता है अतः चैंबर अध्यक्ष रितेश कुमार द्वारा ज़िला के औद्योगिक विकास हेतु एक ब्लू प्रिंट तैयार करने का निर्णय लिया गया एवं इस संदर्भ में बात को आगे बढ़ाते हुए सर्वप्रथम प्रखंडों में वहां के व्यापारियों के साथ बैठक कर मई 2023 के अंदर प्रखंड कमिटी बनायी जायेगी। फिर इनके माध्यम से प्रखंडो में उद्योग स्थापित करने हेतु एक लाट में पड़ी एकड़ो भूमि को चिन्हित कर बड़े व्यापारियों को उद्योग लगाने हेतु क्षेत्र में कच्चे माल, बिजली व्यवस्था, आवागमन आदि के सुविधानुसार प्रस्ताव दिया जायेगा एवं कम लागत में भूमि उपलब्ध करवाने की कोशिश होगी।
ताकि उद्योगों के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार भी सृजन किया जा सके तथा साथ ही साथ स्थानीय व्यापार में आर्थिक श्रोत बढ़ने से इसका विकास भी सुनिश्चित किया जा सके। चैंबर द्वारा भूमि बैंक बनाने के पश्चात सरकार से वार्ता कर ज़िला में उद्योगों का बढ़ावा हेतु सुविधाओं का जाल बिछाने का आग्रह करेगी। लोहरदगा ज़िला कृषि कार्य व खनिज निकासी में अग्रणी भूमिका निभाते आ रही है। अतः इससे आधारित उद्योगों के स्थापना हेतु सरकार व स्थानीय प्रशासन तथा सम्बंधित विभाग से समायोजन बनाने का भी हर प्रयास किया जायेगा।
जबकि उपरोक्त योजना को सार्थक करने हेतु सर्वप्रथम प्रखंडों में लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रखंड समिति बनाने की पहल की जाएगी तथा इसके लिये एक को-ऑर्डिनेशन समिति भी बनाया गया। जिसमें सेन्हा प्रखंड के लिये वरीय उपाध्यक्ष पंकज जायसवाल, सचिव राकेश कुमार सिन्हा धर्मेंद्र कुमार, राजीव रंजन, फ़िरोज़ शाह, भंडरा प्रखंड के लिये अभय अग्रवाल, अनीश मित्तल, चन्दन गोयल, पुरुषोत्तम नाथ तिवारी, किस्को प्रखंड में उत्तम कुमार, धनन्जय प्रसाद, विजय खत्री, सुमित राय कैरो, कुडू तथा पेशरार प्रखंड हेतु चैंबर अध्यक्ष रितेश कुमार, झारखण्ड फेडरेशन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार महतो, कोषाध्यक्ष दीपक पोद्दार, सदस्य पवन गौतम, पीयूष केशरी, दीपक सर्राफ, चन्दन गोयल, लोकेश प्रसाद, दिनेश अग्रवाल को अधिकृत किया गया है।