रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तिथियों को बदले जाने पर चुनाव आयोग और भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तिथि को बदलने के लिए हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली ने भी आयोग को पत्र लिखा था। हरियाणा में जहां पहले एक अक्टूबर को चुनाव होना था, वहां अब मतदान पांच अक्टूबर को होगा।
सुप्रियो ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त लॉफ्टर चैनल के कैरेक्टर हैं, अपने तर्कों के कारण। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने कहा कि लेवल प्लेइंग ग्राउंड देंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव की तिथियों को भाजपा के इशारे पर तय किया गया था, जिसे अब बदलना पड़ा। भट्टाचार्य रविवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
सुप्रियो ने कहा कि हरियाणा में चुनाव की तिथियों का निर्धारण और फिर इसे बदला जाना चुनाव आयोग की निष्पक्षता और गंभीरता पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा चुनाव आयोग भाजपा के डिक्टेशन के अनुसार चलता है। आयोग का यही रवैया तीनों चुनावों के समय दिखाई देता है। चाहे वो लोकसभा का चुनाव हो। राज्यसभा का चुनाव हो या विधानसभा का चुनाव हो। साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा अपनी गलत मंशा से चुनाव को प्रभावित और क्रप्ट करना चाहती है।
सुप्रियो ने कहा कि ये एक गंभीर समस्या है। मुझे आशंका थी कि ये होगा। क्योंकि, चुनाव आयोग की नस-नस पकड़ में आ चुकी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले इस राज्य का दौरा तक चुनाव आयुक्त ने नहीं किया। भीषण गर्मी में चार चरण में लोकसभा चुनाव कराया गया। इसके बाद माफी मांगी गयी। उन्होंने कहा कि एडीआर की रिपोर्ट है कि पोल वोट से अधिक काउंट वोट है। जांच कराने के लिए कहा गया लेकिन इस पर भी चुप्पी साध ली गयी।