बोकारो । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को अलारगो के सिमरकुल्ही में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जगरनाथ महतो के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिए । उसके बाद में दिवंगत शिक्षा मंत्री स्व. जगरनाथ महतो के परिजनों से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात। परिवार को बांधा ढ़ाढस,दुख के इस घड़ी से परिजनों को उबरने के लिए ईश्वर को शक्ति देने के लिए प्रार्थना भी किया ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जगरनाथ महतो की जगह तो कोई नहीं ले सकता उनके निधन पर जो परिवार पर पहाड़ टूटा है उससे जायदा दर्दनाक तकलीफ पार्टी को दे गए है। लेकिन विधि का विधान कोई बदल नहीं सकता ना इनकार कर सकता ये बात स्पष्ट है की उनकी जगह को कोई नहीं ले सकता। पर उनकी नाम को कैसे जिन्दा रखा जा सकता है , उनका नाम अमर रहे उनके सोच को हमलोग सब मिलकर साकार कैसे करे, उनको सोच को बरकार रखेंगे और उनके विचारों के माध्यम से लोगो के बीच सदैव अमर रखेंगे।