बलरामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय भ्रमण पर आज (बुधवार) शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री शक्तिपीठ पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होगें। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जारी मिनट टू मिनट कार्यक्रम के मुताबिक आज (बुधवार) शाम 04:40 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शक्तिपीठ द्वारा संचालित आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भवानियापुर के हेलीपैड पर पहुंचेगा। सड़कमार्ग मुख्यमंत्री का काफिला शक्तिपीठ पहुंचेगा।
मुख्यमंत्री शक्तिपीठ पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन का कार्यक्रम सुरक्षित रखा गया है। देवीपाटन पीठाधीश्वर ने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह मां पाटेश्वरी जी का पूजन करेंगे। रक्षाबंधन के मौके पर शक्तिपीठ में आयोजित भंडारा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गये है। इस दौरान मंदिर प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच के उपरांत ही श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश पा सकेंगे।