कोडरमा। ग्रिज़ली पब्लिक स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को दशहरा समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक शृंखला आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और भारतीय संस्कृति के इस महत्वपूर्ण पर्व की महत्ता को समझाया। वहीं छात्रों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए।
वहीं स्कूल मैदान में रावण के 10 फीट ऊंचे पुतले पर बाण चला कर रावण दहन किया गया। वहीं प्राचार्या नीरजा ने कहा कि हम सभी को आने वाले बेहतर कल के लिए तैयार करना चाहिए। हमारे अंदर जितनी भी बुराई है, उसे आज हमें अहंकारी रावण के साथ जला देना चाहिए। मौके पर प्रतीक जैन, सकिंदर कुमार, अनिता कुमारी, अर्चना चंदन, पूजा झा, सदफ नाज, गुरजीत कौर, रश्मि सूद, सूरज, काशीनाथ, मुकेश, देवाशीष, रतन, सोनी, ईशिका, मुकेश, चैताली, मो. फैजान, चंदन, अविनाश, श्वेता, सागर, मनीमाला, अर्चना, नीलम समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।