कोडरमा। डोमचांच स्थित जी.एस. पब्लिक स्कूल के विद्यालय प्रांगण में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत सभी शिक्षक व बच्चों ने शपथ ग्रहण कर आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
वहीं निदेशक नितेश कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि स्वस्थ्य प्रदेश निर्माण के लिए भयमुक्त होकर मतदान करें। लोकतांत्रिक प्रणाली में देश के हर व्यस्क नागरिक को वोट देने का अधिकार है, मतदान के माध्यम से सरकार गिराने और बनाने का दम रखता है। प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह निष्पक्ष होकर मतदान करें और दूसरों को भी निष्पक्ष होकर मतदान करने की सलाह देनी चाहिए।
मौके पर नीरज सिंह, प्रतिमा कुमारी, काॅर्डिनेटर सोनी चंदन, के.के. पाठक व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ सभी बच्चे ने शपथ ग्रहण में अपनी भागीदारी निभाई।