कोडरमा। चाराडीह स्थित बीआर इंटरनेशनल स्कूल में नर्सरी से लेकर केजी-2 के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ क्रिसमस-डे मनाया। वहीं छोटे बच्चों ने सांता की पोशाक पहनकर न केवल त्योहार का आनंद उठाया, बल्कि ढेर सारी मस्ती भी की। वहीं मुकेश शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए क्रिसमस के महत्व पर प्रकाश डाला और छोटे बच्चों के लिए कुछ प्रेरणादायक बातें साझा कीं।
वहीं निदेशक ओम प्रकाश राय ने भी बच्चों के साथ मिलकर खुशी मनाई और उन्हें प्रोत्साहित किया। इस दौरान बच्चों ने कई गानों पर डांस किया और खेल-कूद में भाग लेकर जमकर मस्ती की। वहीं बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन दिखाते हुए चित्र भी बनाए, जिसे देख वहां उपस्थित सभी लोग बहुत प्रसन्न हुए। मौके पर नीतु बर्णवाल, जया लक्ष्मी, संध्या कुमारी, अनिता कुमारी समेत समेत सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।