डोमचांच (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत इंटर कॉलेज के समीप कुछ लोगों ने सागर बस को रोककर उसके चालक के साथ मार-पीट कर बस का सामने का सीसा तोड़ दिया। मिली जानकारी अनुसार सागर बस हजारीबाग से सतगावां की ओर जा रही थी। इसी दौरान हजारीबाग में दो युवक बस में सवार हुआ था। सीट और टिकट का पैसा कम करने को लेकर युवकों द्वारा हजारीबाग में ही टिकट मैनेजर से बगझग किया था। जिसके बाद बस कोडरमा हनुमान मंदिर पंहुची, तो कुछ सवारी उतरने लगे, इसी दौरान उक्त दोनों युवकों ने पहले से अपने दोस्तों को बुलाकर रखा था, जहां युवकों ने उप-चालक चरकु के साथ मार-पीट कर दिया।
मामले की सूचना कोडरमा पुलिस को दिया गया। जिसके बाद पुलिस के सामने युवकों ने माफ़ी मांग लिया, लेकिन जैसे ही बस डोमचांच इंटर कॉलेज के समीप पंहुची, उक्त युवकों ने बस का पीछा कर बस पर पत्थरबाजी कर सामने का सीसा को तोड़ दिया। उप-चालक चरकु कुमार ने बताया कि, विक्की कुमार नाम का युवक ने मेरे साथ कोडरमा मे मार-पीट किया, जिसके बाद वहां पुलिस के सामने माफ़ी मांग लिया। जिसके बाद भी बस का पीछा कर डोमचांच मे चार से पांच युवकों ने बस पर पत्थरबाजी कर सामने का सीसा तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि, घटना की सूचना डोमचांच पुलिस को दिया।
मामले को लेकर थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि, बस के उप-चालक के साथ कोडरमा में मारपीट हुई थी।
डोमचांच मे अगर युवकों ने बस का सीसा तोड़ा है, तो आवेदन मिलने के बाद जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।