रामगढ़। आपराधिक गिरोह के द्वारा एटीएस की टीम पर किए गए हमले की जांच सीआईडी कर रही है। मंगलवार कि सुबह सीआईडी एसपी जेबीएन चौधरी पतरातू पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। प
तरातू थाना क्षेत्र के खैरा मांझी द्वार खलारी रोड में डाड़ीडीह सरना उच्च विद्यालय के समीप घटनास्थल की जांच की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जानकारी के बाद टीम यहां पहुंची है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। विदित हो कि सोमवार की रात अमन साहू गिरोह के लोगों के द्वारा एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और दरोगा सोनू साहू को गोली मार दी गई थी ।
घटना को लेकर रामगढ़ एसपी रात में घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। घटना के 10 घंटे बीत जाने के बाद सीआईडी की टीम भी घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले को लेकर पड़ताल कर रही है। जिस जगह वारदात हुई है वहां पर नो एंट्री का बोर्ड लगा दिया गया है।