झुमरीतिलैया (कोडरमा)। शहर में बुधवार को राधा अष्टमी का त्योहार भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कई निवास स्थानों पर पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और व्रत का आयोजन हुआ। महिलाओं ने इस पावन दिन पर व्रत रखा और राधा रानी का विशेष श्रृंगार किया।
शहर के सीएच स्कूल रोड स्थित गुरु कृपा शांति भवन को विशेष रूप से बलून और फूलों से सजाया गया था। यहां राधा रानी का दर्शन करने के लिए विभिन्न इलाकों से श्रद्धालु पहुंचे। शांति भवन में राधा रानी के प्रिय प्रसाद के रूप में फल और मीठे का भोग लगाया गया। भक्तों ने इस अवसर पर अपने आराध्य को समर्पित करते हुए भक्ति का आनंद लिया। कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। मीठे रस राधा रानी लागे…, श्री राधा गोविन्द मन भजले…, यशोमति मईया से बोले नंदलाला… और राधे-राधे राटो चले आएंगे मुरारी… जैसे भजनों की मधुर धुनों ने सभी को भक्तिरस में डुबो दिया।
मौके पर सुनीति अठघरा, प्रतिमा बर्णवाल, मुन्नी देवी, दीपा गुप्ता, प्रेमलता देवी, पूनम देवी, रीना कन्धवे, रेखा एकघरा, रेनू तरवे, संध्या सेठ, सविता भारद्वाज, कविता आर्या, शीला देवी, पूजा आर्या, रीना बर्णवाल, सुबोध सोनी, अनिता अठघरा समेत कई महिलाएं मौजूद थे।