झुमरीतिलैया (कोडरमा)। गणेश पूजा के तीसरे दिन शहर के सीएच स्कूल रोड स्थित सार्वजनिक गणेश पूजा समिति कृष्ण वेलफेयर सोसाइटीएक द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 15 निजी विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। इस रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सतरंगी छटा बिखेरी, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भगवान गणेश, मां दुर्गा, मां काली, शंकर भगवान के तांडव नृत्य एवं आदिवासी नृत्य जैसी विविध प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए।
वहीं कार्यक्रम के दौरान बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और विधायक डाॅ. नीरा यादव ने संयुक्त रूप से किया। वहीं सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि गणेश उत्सव जैसे कार्यक्रमों में बच्चों की प्रतिभाओं को बेहतर मंच प्रदान करने के लिए केडब्लूएस परिवार का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि बच्चों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस जरूरत है उन्हें सही मंच देने की।वहीं विधायक डाॅ. नीरा यादव ने कहा कि गणेश उत्सव जैसे आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को प्रकट करते हैं, बल्कि बच्चों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने का भी बेहतरीन माध्यम हैं।
महाआरती और भक्तिमय माहौल
कार्यक्रम का एक और आकर्षण महाआरती का आयोजन रहा। जहां प्रसिद्ध कलाकार डिल्लू दा द्वारा ट्रिपल की धुन पर बच्चों ने गणेश जी को रिझाने के लिए आरती की, जिसे देखकर श्रद्धालु भक्तिमय माहौल में रम गए। इसके अलावा बच्चों ने दुर्गा पूजा के ढोल-नगाड़ों की प्रस्तुति भी दी, जिसने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया। कार्यक्रम में चाणक्य अकादमी, शारदा स्कूल, किडजी स्कूल सहित कई विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मौके पर गौरी भगत, रंजय सिंह, अमित सिंह, मंटू साव, राजा सिंह, सचित साव, विकाश सिंह, गोपाल सिंह, मुनमुन कुमार, आलोक सिंह, हर्षित राज, जानू कुमार, गोलू सिंह, हर्षित सिंह, हरीकांत कुमार, रौशन कुमार, राजा सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।