कोडरमा। उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को सतगावां प्रखंड के नावाडीह, डोमचांच प्रखंड के मसमोहना, कोडरमा प्रखंड के कोलगरमा, चंदवारा प्रखंड के थाम, जयनगर प्रखंड के बेको और मरकच्चो प्रखंड के देवीपुर पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संबंधित प्रखंड के बीडीओ, सीओ व स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए। शिविर के दौरान बडीओ, सीओ व स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा जेएसएलपीएस के सखी दीदियों को सशक्त बनाने के लिए क्रेडिट लिंकेज का चेक दिया गया।
साथ ही स्कूली बच्चियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का स्वीकृति पत्र और साईकिल वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और बच्चे की मुंहजुठी की गई। शिविर में कई लोगों का आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए योजना का लाभ दिया गया। वहीं बीडीओ ने सभी प्रखंड वासियों से अपील करते हुए कहा कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो और आवेदन दें, आपके आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए योग्य एवं आहर्ता रखने वाले लाभुकों को योजना का लाभ दिया जायेगा।
शिविर में राज्य सरकार की योजनाओं यथा झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड समेत लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन करने, भूमि मापी के लंबित मामलों का निष्पादन एवं लगान रसीद निर्गत करने संबंधी आवेदन लिया गया।
आज यहां लगेगा शिविर
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज डोमचांच प्रखंड के जानपुर, कोडरमा प्रखंड के कौआवर गझंडी व जयनगर प्रखंड के पिपचो पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा।