कोडरमा। ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं झुमरीतिलैया नगर परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल सह कार्यक्रम पदाधिकारी सौरभ शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर किया। वहीं झुमरीतिलैया नगर परिषद् से आए पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सरकार द्वारा स्वच्छता हेतु चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों से अवगत कराया गया, साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं सजग रहने हेतु प्रेरित किया।
वहीं झुमरीतिलैया नगर परिषद् के पर्यवेक्षक बलराम कुमार कुशवाहा ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। वहीं महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. मृदुला भगत ने कहा कि स्वच्छता से ही स्वास्थ्यता है। हमें दीर्घायु जीवन के लिए स्वच्छता को आत्मसात करना होगा। साथ ही अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने हेतु निरंतर जागरूकता लाने की आवश्यकता है।
मौके पर डाॅ. मनीष कुमार पासवान, डाॅ. पूजा कुमारी, डाॅ. पवन कुमार, डाॅ. पंकज कुमार पांडेय, अनानिका कुमारी, नूतन कुमारी, वीरेंद्र यादव, मनीष कुमार सिन्हा, खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, अनिल दास, सीताराम यादव समेत सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे।