कोडरमा। जिले में 21 और 22 सितंबर 2024 को आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेएसएससी-सीजीएल) 2023 को की तैयारी व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक की गयी। बैठक के दौरान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी, विधि व्यवस्था संधारण, कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न करवाने को लेकर उपायुक्त ने कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया।
वहीं उन्होंने बैठक में शामिल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को हरहाल में कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराएं, सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे के साथ जैमर लगाना सुनिश्चित करें, परीक्षा के दिन सभी केंद्रों पर दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल उपलब्ध हो, हर परीक्षार्थी को सघनता से जांच करें, परीक्षार्थियों को मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वाच समेत अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा, परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक जांच भी करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण, स्वच्छ और कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करें।
गौरतलब हो कि झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर जिले में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इन केंद्रों में शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न करवाने को लेकर गश्ती दंडाधिकारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
मौके डीडीसी ऋतुराज, एसी पूनम कुजूर, एसडीओ रिया सिंह, डीटीओ विजय कुमार सोनी, डीएसओ अविनाश पुरेन्दु, डीईओ अविनाश कुमार, परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक, पुलिस पदाधिकारी आदि मौजूद थे।