कोडरमा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। पीएम मोदी के जन्मदिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल के मरीजों के बीच फल वितरण किया। साथ ही ध्वजाधारी धाम में स्वच्छता अभियान चलाया। वहीं श्री गुतुल ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर पार्टी के द्वारा पूरे देश मे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे पार्टी कार्यकर्ता बढ़चढ़ का हिस्सा ले रहे हैं, कोडरमा में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था, परन्तु अचानक उन्हें भुवनेश्वर जाना पड़ा, जिसके कारण वे इस कार्यक्रम में शामिल नही हो पाई, हालांकि उनके निर्देश पर सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मौके पर मयंक कुमार, राजकुमार यादव, नरेंद्र पाल, अजय पांडेय, प्रदीप पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, संदीप गुप्ता, सुनील पंडित, नवीन लाल, उत्तम कुमार, सन्तोष साव, विशेश्वर, दिलीप सिन्हा, बासुदेव यादव, अमित चंद्रवंशी, राजेश कुमार सिंह, राजू आदि मौजूद थे।