बड़कागांव: कोयला खदान संघर्ष समिति ट्रेंड लेबर यूनियन के तत्वावधान मे सहदेव प्रजापति की अध्यक्षता मे एक बैठक आहुति की गई. इस बैठक मे निर्णय लिया गया कि आज तक जितना भी बरकागांव से बानादाग के बीच सड़क दुर्घटना हुई है उस दुर्घटना की वजह एनटीपीसी और त्रिवेणी कंपनी है. ग्रामीणों के साथ साथ इन् कंपनियों में कार्यरत कर्मी भी जब इस सड़क मार्ग से गुजरते है तो वो लोग भी सोचते है कि मैं आज घर लौट पाऊंगा की नही.
इन् कंपनियों से कोयला लेकर निकलने वाले ओवरलोड ट्रक या हाइवा बेतरतीब रफ़्तार से सड़क पर दौड़ते है जिससे लोगो को दुर्घटना ग्रस्त होने का भय बना रहता है. एनटीपीसी और त्रिवेणी कंपनी का कहना था कि जब कनवेयर लेन चालू हो जाए तो हाइवा ट्रक से कोयला ढुलाई बंद करवा दिया जायगा. लेकिन आज तक ऐसा हुआ नहीं है. एनटीपीसी का कहना था कि 12 किलो मीटर तक बिजली फ्री दी जाएगी वो भी नहीं हुआ. एनटीपीसी हमेशा अपनी बातो से मुकरते आ रही है. अगर यही हाल रहा तो ट्रेड लेबर यूनियन मजबुरन बाध्य होकर आंदोलन करेगी.
बैठक मे मुख्य अतिथि सुरजीत नागवाल, धीरज कुमार सिंह, कजरू साव, चिंता मनी वर्मा, मनोहर कुमार, अरुण कुमार, संजय कुमार पासवान, प्रमोद कुमार, सुरेश पासवान, ईश्वर महतो, कामेश्वर, सुनील महतो, गणेश पासवान, जागो एका, अग्नु महतो, चेतलाल, ननकु रविदास सहित अन्य लोग उपस्थित थे. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी संजय कुमार पासवान ने दी है.