लोहरदगा। जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजेंद्र बहादुर पाल के कार्यालय कक्ष में सोमवार को पीड़ित प्रतिकर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में कुल पांच केसों में पीड़ित को मुआवजा देने संबंधी तथ्यों पर विचार किया गया। इसके साथ ही आगामी 13 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में कमेटी के सदस्य के रूप में उपायुक्त डाॅ बाघमारे प्रसाद कृष्ण, पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार के प्रतिनिधि, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार के अतिरिक्त निबंधक राजकल्याण, सीजेएम डॉ चंदन, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, लोक अभियोजक मिनी लकड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर डालसा अध्यक्ष राजेंद्र बहादुर पाल ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिन मामलों का निपटारा विभागीय स्तर पर किया गया है, उनकी संपूर्ण लिस्ट डालसा कार्यालय में 10 मई तक जमा करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मई माह में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर के आयोजन के लिए प्राधिकार के अध्यक्ष ने उपायुक्त से विचार विमर्श किया।