पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा समन भेजे जाने पर कहा कि विपक्ष के खिलाफ साजिश चल रही है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप लोग तो जानते ही हैं कि विपक्षी लोगों के खिलाफ क्या-क्या काम हो रहा है।
नीतीश कुमार ने शनिवार को यहां होटल लेमन ट्री प्रीमियर में मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित मेदांता कॉन्क्लेव 2023 का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सीबीआई द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजे जाने के सवाल पर कहा कि सभी लोगों ने अपने-अपने इलाके के लिए काफी काम किया है। उनकी काफी इज्जत है। आगे क्या होता है उस पर हम क्या बोलें। समय आने पर अपना जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोगों के एकजुट होने की संभावना है। सभी लोगों के एकजुट होने से बहुत ही अच्छे ढंग से काम होगा।
आज से जाति आधारित गणना के दूसरे चरण की शुरुआत होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बख्तियारपुर में जहां मेरा जन्म हुआ वहीं से हम जाति आधारित गणना के दूसरे चरण की शुरुआत करने जा रहे हैं। जाति आधारित गणना करने वाली टीम को हम वहीं पर अपने बारे में जानकारी देंगे। मेरे भाई समेत परिवार के और लोग भी बख्तियारपुर में मौजूद हैं। कई राज्यों के लोग यहां आकर देखना चाह रहे हैं कि जाति आधारित गणना का काम बिहार में कैसा हो रहा है। हमने पहले ही कह दिया है कि जाति आधारित गणना का काम अच्छे ढंग से करना है।
इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ नरेश त्रेहान और एम्स दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया भी यहां उपस्थित हैं। डॉ रणदीप गुलेरिया से हमारा बहुत पुराना संबंध है जब हम सांसद थे और केंद्र सरकार में मंत्री थे, उसी समय से हमारा उनसे संबंध है। वर्ष 2007 से ही डॉ नरेश त्रेहान से भी मेरा संबंध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल यहां बेहतर ढंग से काम कर रहा है। पहले जहां जयप्रभा अस्पताल था, हमलोगों ने वहां जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की शुरुआत करायी। इसका शिलान्यास वर्ष 2016 में किया गया था जबकि 2020 में इसका उद्घाटन किया गया।मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंसर के रोगियों को इलाज के लिए महाराष्ट्र के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल जाना पड़ता है। हमारा आप सबसे निवेदन है कि जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कैंसर रोग के इलाज की भी व्यवस्था करें।
इस दौरान डॉ नरेश त्रेहान ने कहा कि दो महीने में कैंसर का इलाज भी जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शुरू हो जाएगा। इस पर मुख्यमंत्री ने उनका आभार जताया और कहा कि यहां कैंसर के मरीजों के इलाज की व्यवस्था हो जाने पर काफी सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाएं। पटना में एम्स बनाया गया है, वहां भी मरीजों का बेहतर इलाज हो रहा है। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल सबसे पुराना अस्पताल है। इसको विश्वस्तरीय अस्पताल बनाया जा रहा है जहां 5400 बेड उपलब्ध रहेगा। इसका पुननिर्माण कार्य 3 फेज में हो रहा है।
इस अवसर पर मेदांता ग्रुप के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ नरेश त्रेहान, एम्स दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया, मेदांता के सीईओ पंकज सहनी, डायरेक्टर एवं एचओडी कार्डियोलॉजी डॉ प्रमोद कुमार, सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित थे।