कोडरमा। सीटू से सम्बद्ध कन्स्ट्रक्शन वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीडब्ल्यूएफआई) के देशव्यापी आह्वान पर झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन के बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को श्रम कल्याण ऑफिस के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन किया गया। इसका नेतृत्व सीटू नेता और यूनियन के राज्य संयुक्त सचिव प्रेम प्रकाश ने किया।
धरना स्थल पर यूनियन के नगर अध्यक्ष नागेश्वर दास की अध्यक्षता में आयोजित सभा को मुख्य वक्ता सीटू नेता और झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन के राज्य महासचिव व सीडब्ल्यूएफआई केन्द्रीय कमेटी सदस्य संजय पासवान, सीटू के जिला संयोजक रमेश प्रजापति, मजदूर नेता और निर्माण यूनियन के सचिव प्रेम प्रकाश, कर्मचारी नेता दिनेश रविदास, मुखिया विरेन्द्र यादव, यूनियन नेता शंभु पासवान, राजेन्द्र पासवान, बालेश्वर राम आदि ने संबोधित किया। धरना के बाद सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने श्रम अधीक्षक से मिलकर 8 सूत्री मांग पत्र सौंपकर वार्ता किया।
मांगों में सभी निर्माण श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन 26,000 और 10 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन सुनिश्चित करने, निर्माण सामग्री की बढ़ती कीमत पर रोक लगाने व जीएसटी खत्म करने, निर्माण श्रमिक कल्याण निधि का दुरुपयोग बंद करने, मजदूर विरोधी लेबर कोड वापस लेने, बीओसीडब्ल्यू अधिनियम 1996 और अंतर्राज्यीय प्रवासी श्रमिक अधिनियम 1979 को मजबूत करने, सभी निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण व समय पर लाभ सुनिश्चित करने, सेस से जमा करोड़ों रुपये मजदूरों पर खर्च करने, फर्जी मजदूरों का पंजीकरण रद्द कर दोषियों पर कार्रवाई करना शामिल है।