WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची । रांची सिविल कोर्ट के अपर न्यायायुक्त दिनेश कुमार की अदालत ने बुधवार को विमल महतो हत्याकांड मामले में दोषी प्रिंस सोनी को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। साथ ही पांच हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है।
यह मामला नगड़ी थाना के कांड संख्या 157/21से जुड़ा है। अभियोजन पक्ष की ओर से 11 गवाहों की गवाही हुई। गवाहों के बयान और पुलिस के साक्ष्य के आधार पर कोर्ट ने प्रिंस सोनी को सजा सुनाई है। इस मामले में एक अन्य आरोपित सूरज सोनी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मामले में पुलिस ने एक बेकसूर सूरज को जेल भेजा था, जिसे पिछले सप्ताह कोर्ट ने बरी कर दिया था।